मडियाहू।जौनपुर।देशभर मे नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह मे घर की महिलाये स्नान कर दूध और लावा नाग देवता को चढ़ाकर परिवार के खुशहाली के लिये नाग देवता से प्रार्थना की। युवा कबड्डी खेलते और कूडी कूदते नजर आये।गावो मे कुश्ती भी लडी गयी। गाय ,भैस को लोग स्नान करवाके सींग मे गेरु का लेप किये। भारतीय परम्परा मे नागपंचमी का त्योहार सदियो से मनाया जा रहा है। नाग और मनुष्य का आत्मीय लगाव है। परम्परा यहीं संदेश दे रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment