Social Icons

Thursday, 10 August 2017

जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह का तूफानी दौरा,दर्जनभर गांव मे लोगो से मुलाकात,समस्याये सुन निस्तारण का आश्वासन

  जौनपुर। जफराबाद के विधायक हरेन्द प्रताप सिंह  वुधवार की दोपहर मे विधान सभा क्षेत्र का दौरा शुरु किये।देर रात्रि तक टेकारडीह,चोरारी, इटाए,मनापुर,हरसिंहपुर,बनेवरा,पिपरिया,रसुलहा,
आदि गांवो मे लोगो से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ की जानकारी ली और निस्तारण के बाबत सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।तिलंगा गांव मे ग्रामीणो ने बैड वाजे बजवाकर विधायक का जोरदार स्वागत किया। मेउडिया मे लोगो ने शिकायत किया जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होती लेकिन बिल आता है। जिस पर भाजपा विधायक सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश देकर निस्तारण की बात कहीं। नेवढिया से जौनपुर और वाराणसी जाने और आने  के लिये रोडवेज बस चलाये जाने की माँग की गयी। विधायक ने लोगो को आश्वस्त किया कि विभागीय मंत्री से मिलकर रोडवेज बस चलवाने का प्रयास किया जायेगा। नेवढिया मंडल के महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा,मुन्नु गुरु ने भाजपा विधायक के दौरे की जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ डा.अजय सिंह,अरविन्द सिंह ब्लाक प्रमुख रामनगर सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment