मडियाहू।जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षा योजना मिशन इन्द्रधनुष के तहत ९अक्टूबर से १७अक्टूबर तक ०से दो वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ के शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रंखा गया है।जिसके लिए ग्यारह परवेक्षक लगाये गये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडियाहू के प्रभारी डा. राजीव यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह अति महत्वाकांक्षा योजना है।जिसका उद्देश्य है कि मातृ मृत्यु दर ,एवं शिशु मृत्यु दर टीकाकरण के माध्यम से कम किया जा सके। उन्होनें कहाँ कि योजना को सतरंगी नाम दिया गया है।जिसका आशय है सात रोगो से बचाव।क्षय रोग,पोलियो,हेपटाइटीस,(पीलिया )गलाघोटू,काली खासी ,टिटनेश,मष्तिक ज्वर।अतरिक्त रुप मे खसरा एव निमोनिया के टीके लग रहे है।कहाँ कि मडियाहू विकास खण्ड के विभिन्न केन्द्रो पर टीकाकरण किया जा रहा है।८७७६ वच्चे ०से दो वर्ष व ५८२महिलाओ को टीका लगाने का लक्ष्य रंखा गया है जो समय रहते पूरा कर लिया जायेगा।उन्होनें कहाँ कि कोई छूटे न इसका विशेष ख्याल किया जा रहा। हर वच्चे का अधिकार स्वस्थ जीवन का आधार। ०से पाच साल मे सात बार टीका लगवाये। स्वस्थ भारत,स्वच्छ भारत की ओर देश बढ रहा है। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment