रामनगर।जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मिशन अन्त्योदय ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देश के हर ग्राम पंचायतो मे एक अक्टूवर से पन्द्रह अक्टूवर तक खुली बैठक हो रही है।जिसमे ग्राम प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत सदस्यो के साथ गांव के लोग जुट रहे है। गांव को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा मिले।इसके लिए लोगो को प्रेरित किया जा रह है। स्वयं सहायता समूह जो गरीबी दूर करने का एक मजबूत माध्यम बना है। आज ऐसे तमाम समूह है जो आपस मे लेना-देना के माध्यम से अपना काम कर रहे है। आर्थिक मजबूती बनी हुई है। समय समय पर सरकार सहयोग कर उसे बढावा दे रही है। सरकार का शौचालय बनवाने पर विशेष जोर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सन् २०११ के जनगणना के अनुसार भारत सरकार के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पात्र व्यक्तिओ की सूची बन रही है।जिन्हें आवास दिया जायेगा। इस परिपेक्ष्य मे बातचीत के दौरान खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की पात्र व्यक्ति को एक लाख बीस हजार रुपये आवास बनवाने के लिए मिलेगा। पन्द्रह हजार रुपये मनरेगा के तहत मजदूरी का मिलेगा।वारह हजार रुपये शौचालय बनाने के लिये मिलेगा। उन्होनें कहाँ जो लोग भारत सरकार के सर्वे मे छूट गये है और पात्र है उनकी भी सूची बन रही है।जिसे भारत सरकार के पास भेजा जायेगा।सरकार की मन्शा है कोई भी पात्र गरीब आवास से वंचित न रहने पाये।बताया कि रामनगर विकास खण्ड मे सन् २०१६-१७ मे ४५० आवास पात्र गरीब को दिया गया। २०१७-२०१८ मे २५०आवास गरीबो को मिला। मिशन के उद्देश्य के बारे मे उन्होनें कहां कि गांव स्वच्छ हो, स्वस्थ हो, गरीबी दूर हो,और अन्त का उदय हो। कहाँ कि राजवित्त,चौदहवा वित्त से ग्राम पंचायतो मे होने वाले विकास कार्यो की ग्राम पंचायतो की खुली बैठक मे ग्रामीणो को जानकारी दी जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गावो मे बैठको के माध्यम से ग्रामीणो को जागरुक किया जा रहा है। भारत सरकार की सोच बेहतर है। आम जनमानस को स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के लिए काम करना होगा। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment