जौनपुर।सुहेल देव पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने सतगुरु दर्पण से विशेष बातचीत मे कहाँ कि वर्तमान समय मे देश के लोगो की निगाह मोदी जी के न्यू इंडिया की ओर टिकी है। लोगो को विश्वास है आने वाला कल बेहतर होगा। सबका साथ होगा और सबका विकास होगा। उनसे जब पूछा गया यू पी की सरकार का काम काज कैसा है तो उन्होनें कहाँ कि सरकार का काम काज ठीक है। अधिकारी -कर्मचारी के काम काज से जनता असन्तुष्ट है। मानसिकता मे बदलाव की जरुरत है। मिशन २०१९, लोकसभा चुनाव मे भाजपा का यू पी मे दबदबा कायम रहेगा। उन्होनें कहाँ कि भासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व मे बेहद मजबूत हुई है। कहाँ कि पार्टी की मन्शा है,जैसे बिहार मे सरकार ने शराब बिक्री पर रोक लगा दिया है ,वैसे ही यू पी मे शराब विक्री पर रोक लगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री ओमप्रकाश राजभर जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर अपनी बात रंखेगे। उन्होनें कहाँ कि देश बदल रहा है। उत्तर प्रदेश बदल रहा है। वृजभान राजभर भासपा के पन्द्रह साल से लगातार जिलाअध्यक्ष बने है। राजनीति शास्त्र से एम .ए करने वाला यह शख्स बिरादरी की दुर्दशा व उपेक्षा को देखते हुए राजनीति मे सन् २००२ मे आये और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। पार्टी ने इन्हें जिलाध्यक्ष बना दिया। तब से लेकर आज तक संगठन के मजबूती प्रदान करने मे लगे है। बताते है कि जौनपुर जिले मे पार्टी के पांच हजार कर्मठ कार्यकर्ता संगठन के मजबूती के लिए काम कर रहे है। राजभर विरादरी के बारे मे उन्होनें कहाँ शराब और अशिक्षा की वजह से इनकी दुर्दशा है और दुर्दिन भरा जीवन जी रहे है। बहुत ऐसे भी है जो शिक्षित है और नशा से दूर है।जिनकी संख्या कम है।उन्होनें कहाँ कि पहले कहीं भी चोरी होती थी तो राजभर समाज को पुलिस परेशान करती थी। उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देती थी। लेकिन जब भासपा पार्टी बनी तो सबसे पहले इसी विन्दु पर ध्यान दिया गया और आज की यह स्थित अब पुलिस राजभर समाज को न तो परेशान करती है न ही चोरी के मामले मे जेल भेजती है। जब उनसे पूछा गया कि भासपा सिर्फ राजभरो की पार्टी है कि इसमें और जातिओ का प्रवेश है। इसके जबाब मे उन्होनें कहाँ कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक विचारधारा है।एक सोच है। जिसमें भारत देश के हर नागरिक का सम्मान है। सबका साथ सबका विकास मिशन मे सभी जुड़े। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को सिद्धि मिले और भारत न्यू इंडिया बने। जिसमें सबकी सोच पवित्र बने। आपसी भाईचारा को बढावा मिले। जात-पात -धर्म -मजहब से उपर उठकर लोग सोचे। भारतीय होने का गौरव महसूस करे। जे डी सिंह ,सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment