जौनपुर। उत्तर प्रदेश मे कानपुर की एक कम्पनी योगी जी का कमाल, मोदी जी का धमाल नाम से नमकीन बाजार मे बेच रही है। जो इस समय लोगो मे कौतुहल का विषय बना हुआ। वच्चे इस नमकीन की ओर कुछ ज्यादे आकर्षित दिख रहे। कुरकुरे व चीप्स की तरह यह नमकीन भी स्वादिष्ट है। बुढे,जवान भी नमकीन का स्वाद लेने मे पीछे नहीं है। नमकीन के रेपर पर नमकीन की कीमत दो रुपये अंकित है। रेपर पर छपा है ,योगी जी का कमाल, बच्चे मालामाल, मोदी जी का धमाल ,बच्चे मालामाल।नमकीन के रेपर पर योगी और मोदी का फोटो भी लगा है।नमकीन के विक्रेता अमृत लाल पटेल ने बताया कि योगी जी का कमाल,मोदी जी का धमाल नाम से नमकीन बाजार मे बिक रही है।जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। बालक हर्ष सिंह ने कहाँ कि यह नमकीन खाने मे स्वादिष्ट है। देखिए कम्पनी योगी और मोदी के नाम पर नमकीन बेचने मे कितना सफल होती हैऔर कितना लाभ कमा पाती है। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment