जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत की एक आवश्यक बैठक शनिवार दोपहर मे सभागार मे हुई।जिसमें भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण योजना ,2018 की शतप्रतिशत कामयाबी के लिए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। नगर पंचायत चैयरमैन रुकसाना ने अपने अधीनस्थों से कहीं कि मड़ियाहूं को चमका दीजिए। स्वछता झलकें।भारत सरकार की ग्रेडिंग मे अच्छा स्थान प्राप्त हो सके।कर्मचारियों से उन्होंने कहां कि यह आप सबके इम्तिहान की घड़ी हैं। जैसे परीक्षार्थी परीक्षा देता हैं।पास होता हैं। वैसे आप सभी को पास होना हैं। ताकि मड़ियाहूं की स्वच्छता मे भारत मे एक मुक्म्मल स्थान बन सकें। कर्मचारियों को नसीहत दी की व्यवहार अच्छा रंखे।सबका सम्मान करे। सबसे अच्छे से बातचीत करे।अधिशासी अधिकारी डा. संजय ने कहां कि भारत सरकार की मन्शा के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत भारत के शहरी क्षेत्रों में सर्वे टीम जायेगी।सफाई व्यवस्था देखेगी। रैंक देगी। चार जनवरी से अभियान की शुरुआत हो जायेगी। स्वच्छता मिशन मे अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा।उन्होंने कहां कि सभी कर्मचारियों को अलग अलग दायित्व दिये गये हैं।लिपिक सफाई से सम्बंधित दस्तावेज तैयार करेंगे।सफाई नायक प्रत्येक गलियों मे सफाई का निरीक्षण करेगें।बैठक की अध्यक्षता रुकसाना ने की।संचालन गुड्डू चौरसिया ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा.संजय सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहें। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment