Social Icons

Friday, 22 December 2017

नव वर्ष की मंगलकामनाएं: जीवन को प्रसन्नचित बनाये, खुशियों के दीप जलाए,अपना समय और उपयोगिता दूसरों के साथ भी साझा करें, विक्रम प्रताप सिंह

जौनपुर।प्रताप फाउंडेशन के चेयरमैन विक्रम प्रताप सिंह ने कहां कि दूसरो की मदद करना चाहिए। अंदर से आत्मा मे खुशी होगी।  यह कुछ ऐसा एहसास होता है कि सामने वाले की आंखें भर आती हैं और उसकी आंखों से जो दुवाएं निकलती है  उनका कोई मूल्य नहीं होता हैं।

वह जो एहसास अंदर से  प्राप्त होता है। यकीन मानिए जीवन में किसी और चीज से नही प्राप्त हो सकता है। सिर्फ अपने लिए जीना जानवरों की जिंदगी है, दूसरों के लिए जीना ही तो असली मानव धर्म है

अगर  एक बार तसल्ली से सोचें उन सारी चीजों की जो आपके पास है तो आपको एहसास होगा की आपके पास पहले से ही बहुत सारी जरूरत की चीजें हैं। अब उन्हीं चीजों के बारे में सोचिए जो शायद बहुत सारे लोगों के पास नहीं है।

इसलिए जरूरी है यह समझा जाय कि आपके पास खुशियां कितना पर्याप्त है. घर पर छत होना, दो समय का भोजन मिलना इससे ज्यादा  इंसान को कुछ भी नहीं चाहिए यह सब चीजे आपके पास शायद भगवान के आशीर्वाद से प्राप्त हो। लेकिन उनके बारे में सोचिये जिनके पास इतनी छोटी छोटी चीजें भी नहीं हैं।

बहुत अच्छा एहसास होता है जब हम अपने विचार, अपना समय और उपयोगिता दूसरों के साथ साझा करते हैं. यदि जीवन बंद कमरे की भांति हो जिसमें किसी और के विचारों का समागम ना हो, किसी और का साथ ना हो बहुत ही अकेलापन और नीरस जैसा एहसास देता है।

जब आप दूसरों से अपनी चीजें साझा करते हैं उन्हें आपकी बात सुन के बहुत अच्छा लगता है। वो शायद आपके दुख में काम आने के लिए भी तत्पर हो, ऐसे ही दूसरे से चीजे साझा करके हम खुशियां इकट्ठा कर लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता।

मुस्कुराने का एहसास बहुत प्यारा होता है। मुस्कुराहट आपके चारों तरफ खुशियों के दिए जला देती है. याद करिए आप जब कभी किसी दुकान पर जाते हैं, किसी से मिलते हैं, अपने दोस्त से बात करते है, तो उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा तुरंत आप के कितने भी गम हो भुला देता है।

हमेशा मुस्कुराते रहना आप को खुश रखने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। भले ही आप जबरदस्ती इसका अभ्यास कर रहे हो, मुस्कुराने से दिमाग गलत चीजों की तरफ ना जाकर सिर्फ आपको खुशियां ही प्राप्त कराता है। नए विचार,नई क्रांति को जन्म देती हैं।नए विचार नई योजनाओं मे सफलता की धुरी होती हैं।सघर्ष के विना जीवन मे आनंद नहीं हैं।मन मे यह विश्वास होना चाहिए मैने जो सपना देखा हैं,वह अवश्य पूरा होगा। जौनपुर के समस्तजन को नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment