मडियाहू।जौनपुर।रुकसाना को आखिर ताज मिल गया ।जिसका उनको इन्तजार था।चाहत थी।खोई विरासत पाने की।संगत बना रंगत चढा।जनसमुदाय का मत पाकर नगरपंचायत चुनाव मे मडियाहू की अध्यक्ष चुनी गयी।स्व इदरीस मडियाहू के प्रथम चेयरमैन रहें।जिनके वंश की बहू रुकसाना मडियाहू नगर की चैयरमैन बनी।मडियाहू के चुनावी रण मे जोरदार का टक्कर रहा। भाजपा के विनोद सेठ बसपा के डा.रामजीत मौर्या. निर्दल महेश साहू आपस मे खूब लडे।सपा के कमला साहू कम लड पाये। उनकों जिन पर भरोसा था वह अन्तय चले गये। सपा का न लडना, भाजपा के वोटों का धुव्रीकरण ,बसपा का लडना। सबका लडना।रुकसाना के जीत को आसान बना दिया। निर्दल प्रत्याशी के राजनीतिकार, रणनीतिकार ,मार्गदर्शक शुभेच्छु, जीत का लक्ष्य पहले से बनाकर आगे बढतें गये। वैसे इस बार के चुनाव मे रुकसाना के जीत की चर्चा उसी दिन से शुरु हो गई जब मतदान पूरा हुआ। बहुतों ने तो उसी दिन जीत की खुशी मे मिठाई खा ली। मतदान के रूख से जाहिर हो गया था।रुकसाना की ही ताजपोशी होने वाली हैं। जे डी सिह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment