Social Icons

Wednesday, 13 December 2017

असहायों, दिव्यागों की सेवा करना पुनीत कार्य,कैलाश नाथ


जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में शनिवार को साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी गौतम सोनी तथा विशिष्ट अतिथि गीतांजलि संस्था के महासचिव ब्रम्हेश शुक्ला, समाजसेवी गंगा राम, लायंस क्लब जौनपुर सूरज के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार साहू (बच्चा), एमजेएफ विजय कृष्ण साहू (बाबाजी) रहे। समारोह की अध्यक्षता सम्पादक कैलाशनाथ ने की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सम्पादक कैलाशनाथ ने कहाकि समाज में सभी को सम्मान नहीं मिलता है। सम्मान उनको मिलता है जो समाज की कमियों और आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने कहाकि असहायों और दिव्यांगों की सेवा करना पुनीत कार्य है। मनुष्य का कार्य ही उसे महान बनाता है। उन्होंने विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर की सराहना करते हुए उन्हें विशेष शिक्षा का संस्थापक कहा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन विद्यालय के समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी प्रवक्तागण और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

       
 

No comments:

Post a Comment