जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तर जनपदीय
अपराधियों के विरूद्ध. चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे अपराधियों की तलाश मे मामूर
पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं।
थानाध्यक्ष बक्सा को वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष बक्सा दिनांक 12/12/2017 को मय फोर्स के साथ क्षेत्र में अपराधियो कि तलाश में मामूर थे तभी मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि तीन व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राम सरायहरखू धनियामऊ के रास्ते बदलापुर की तरफ जायेंगे। इस सूचना पर मैं SO शिवशंकर सिंह व SI प्रमोद कुमार यादव व SI राम दवन यादव मय हमराहीगण के साथ सरायहरखू की तरफ जाने वाले नहर पुलिया के पास कुछ दूर पहले रूक कर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे । कुछ देर बाद तीन मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये ।उनको टार्च की रोशनी दिखाकर रोका गया तो वे रूक कर भागना चाहे उनको हमराही कर्मचारीगणो की मदद से पकड लिया गया ।पूछताछ पर पहले ने अपना नाम -उमेश गौतम ऊर्फ कृष्णा पुत्र अच्छेलाल नि0 वासुपुर थाना आसपुरदेवसरा जनपद प्रतापगढ़ के पास से UP 52 AD 2513 हीरो सुपर स्प्लेण्डर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह पुत्र हरखाली निवासी सोनावा थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर के कब्जे से UP 72 AL 5236 पैशन प्रो0 काली रंग,व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम विशाल कुमार गौतम पुत्र मिठाईलाल गौतम निवसी चितौड़ी थाना बक्सा जनपद जौनपुर के पास से UP 44AB 0721 CD डीलक्स काली रंग की बरामदगी हुई। इनके निशानदेही पर 3 और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जो वे चोरी करके अपने जानने वाले व्यक्ति के घर पर अपना मोटरसाइकिल बताकर रखे थे ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 1104/17 धारा 411,413,414,419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment