मड़ियांहू।जौनपुर। नेवढ़िया राजस्व निरीक्षक क्षेत्र मे सरकार की तरफ से 102गांवों के सौ गरीबों को वृहस्पतिवार दिन मे आदर्श इन्टर कालेज के मैदान मे नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सौ गरीबों को कम्बल दिया गया।लेखपाल रामनारायन मौर्य ने बताया कि कम्बल शासन की तरफ से बट रहा हैं।कडाकें की ठंड को देखते हुए सर्किल क्षेत्र मे सौ लोगों को ऐसा पाया गया जो सचमुच मे असहाय और गरीब हैं।चन्द्रशेखर जो कि दिव्यांग हैं।कम्बल पाकर खुश हैं।कह रहे थे कि सरकार को हमारी दुआ हैं। भृगुनाथ वृद्ध हैं कम्बल पाकर बेहद खुश हैं। वह भी बोले कि सरकार को हमारी दुआ हैं।जब उनसे पूछा गया कि किस सरकार को दुआ दे रहे हैं।योगी की मोदी।बोले दोनों को। सरकार द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम मे, कम्बल पाकर सभी सौ गरीब खुश दिखे।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामपलट यादव सहित तेइस लेखपाल और कई प्रधान उपस्थित रहे। आकाश सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment