जौनपुर। मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद ने फेसबुक पर वृहस्पतिवार लगभग दिन मे ग्यारह बजे के आस पास में कुछ विचार पोस्ट कर कहां कि कुछ लोगों से शिकायत मिली कि जौनपुर के डीएम रहे सर्वज्ञ राम मिश्र जनता के हितों की रक्षा नहीं कर रहें हैं। उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव से मिला और उन्होंने तुरंत जौनपुर के डीएम को हटा दिया। डीजीपी सुलखान सिंह से मिलकर बताया कि कुछ पुलिस अफसर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत उनकी खबर ली। कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी चाहे वो पुलिस में हो या तहसील में हो, यदि जनहित के विपरीत काम कर रहा है तो उसकी शिकायत आप सीधे मुझे करें, वो बक्शा नहीं जाएगा। सांसद की पोस्ट भाजपा नेता शमशेर सिंह ने शेयर किया हैं
जे डी सिंह
Wednesday, 20 December 2017
लोगों की शिकायत पर पहले के डीएम सर्वज्ञराम को सांसद रामचरित्र निषाद ने हटवाया, कहां कि जनहित के विपरीत काम करने वाले अधिकारी,कर्मचारी की खैर नहीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment