जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटायें बाजार मे गुन्डाराज चल रहा हैं। इन कुछ गुन्डों से सभी सहमे हुए हैं। किसी को मजाल नहीं हैं कि इनके खिलाफ आवाज उठा दे।छोटे मोटे व्यापारी से गुन्डा टैक्स भी वसूलते हैं।सभी इनकों भलीभांति से जानते हैं।पहचानते हैं।अब तक दर्जनों लोगों को पीटकर जख्मी कर चुके हैं। लेकिन कोई फरियाद लेकर थाने नहीं गया।
शनिवार को शाम साढे 6 बजे के आसपास इटाए बाजार स्थित नेशनल बीज भन्डार के पास यही गुन्डे गोलबंद होकर खड़े थे। आकाश सिंह पुत्र जेडी सिंह 19 वर्ष, शनि सिंह के साथ इटाए बाजार से घर लौट रहे थे।इस बीच यहीं गुन्डे रोक लिए और लाठी डन्डे से पीटना शुरु किये। आकाश जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे।जब बीज भन्डार के मालिक सूबेदार पटेल ने देखा कि ये लोग उसे मार डालेगें तो उन्होंने बीच बचाव करके आकाश की जान बचायी। आकाश पर हमला करने का जो कारण था।वह यह था कि बीस दिसंबर को नेवढ़िया थाने के तरती गांव के कुछ युवकों को ये गुन्डे अकारण पीट रहें थे। आकाश वहां पहुंच गये। वीच वचाव किया।यह बात इन गुन्डों को नागवार लगी।मौका पाकर हमला बोल दिये।जिसमें आकाश के सर और हाथ,पीठ,पैर मे गम्भीर चोटें आयी हैं। मोबाइल छीनने का प्रयास किये।छीना झपटी में मोबाइल टूट गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष नेवढ़िया रुद्र प्रताप पान्डेय मौकें पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।घटना मे शामिल लोगों की तलाश मे हुसेनपुर गांव मे दविश दिये लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।पुलिस की एक टीम बर्राह गांव मे दविश देकर एक युवक को उठाकर ले गयी।जिसे आज छोड़ दिया गया। वह एक आरोपी का भाई था।आकाश की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ नेवढ़िया पुलिस धारा
१47,323,427 भा.द.सं के तहत मामला पंजीकृत कर घटना की जाच कर रहीं और आरोपियों की तलाश मे हैं।मै भी इन गुन्डों के आतंक से भलीभांति से परिचित हूँ।अरसे से इनका आतंक हैं।तमाम लोगों ने इनकी गुन्डागर्दी की शिकायत की।लेकिन मै भी डरा सहमा था।हिम्मत नहीं जुटा सका की खबर लिखूं। जब बेटे पर इन्हीं गुन्डों ने जान लेवा हमला किया तो खबर लिखना पडा।क्या करू बाप हू।अनगिनत बेटे पीट गये और मैं लाचार, वेवश, डर की वजह से कुछ नहीं लिख सका।ये वहीं गुन्डे हैं जो भाजपा की जीत हुई थी।होली का दिन था जो भी भगवा गमछा बाधकर दिखाई देता था इटाए बाजार उसको पीटते थे और गमछा उतरवा देते थे।स्थानीय भाजपा नेता चाहकर भी कुछ नहीं कर सकें। मै खबर लिख रहा हू।मेरी हत्या हो सकती हैं।मैंने थानाध्यक्ष नेवढ़िया से कहां कि मेरी हत्या हो सकती हैं।वे झल्लाते हुए बोले हत्या होनी हैं तो हो जाती हैं।उसे पुलिस रोक नहीं सकती।लेकिन आश्वासन दिया कि कुछ नहीं होगा।नसीहत दी कि कप्तान से आदेश करवा दीजिए, पुलिस की डियूटी लगवा देते हैं।फिर कहां कि गनर ले लीजिए।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलाधिकारी जौनपुर।जिला पुलिस अधीक्षक,थानाध्यक्ष नेवढिया।मेरी हत्या हो सकती हैं। नोटिस मे ले। जौनपुर के समस्त पत्रकार भाईयों से मेरी विनती हैं कि मेरी मदद करें। मै मुसीबत मे हू। जफराबाद परिवार के मुखिया सम्मानीय हरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक से मेरा भाई पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह नेवढिया ने मदद की गुहार की।लेकिन मदद को हाथ आगे नहीं बढे। क्योंकि विधायक जे डी सिंह से नाराज हैं।जे डी उनके परिवार के नहीं हैं।घटना से क्षेत्र के लोगों मे पीडा हैं। जे डी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Sunday, 24 December 2017
उत्तर प्रदेश मे योगी राज,जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाने के इटाए बाजार मे गुन्डाराज,वरिष्ठ पत्रकार जेडी सिंह के बेटे आकाश सिंह पर प्राणघातक हमला,सूबेदार पटेल ने बचायी जान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment