Social Icons

Sunday, 24 December 2017

लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने पत्रकार जेडी सिंह के बेटे आकाश पर हुए जानलेवा हमले की निन्दा की और गुन्डों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की,चेतावनी दी कि यदि पुलिस हीलाहवाली करती हैं तो लोकदल आन्दोलन को बाध्य होगी और सरकार की चूल्हें हिला देगी

जौनपुर। लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटाए बाजार मे गुन्डों द्वारा पत्रकार जे डी सिंह के बेटे आकाश सिंह पर किये गये हमलें की निन्दा की और कहां कि लोकदल पत्रकार के साथ  हैं।  जल्द से जल्द पुलिस यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो लोकदल आरोपीओं के गिरफ्तारी के  लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन करेगी और भाजपा से यह सवाल करेगी योगी जी आपके सरकार मे अपराध क्यों बढ रहा हैं। किसान क्यों परेशान हैं। गुन्डों का आतंक क्यों हैं।

No comments:

Post a Comment