नेवढ़िया।जौनपुर।।भारतीय जनता पार्टी के नेवढ़िया मण्डल के अध्यक्ष विजय कुमार पटेल ने कहां कि नेवढिया थाना क्षेत्र मे लूट, अपराध, हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं।पुलिस की कार्य प्रणाली संतोष जनक नहीं हैं।उनसे जब इटाएं बाजार मे गुन्डाराज पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहां कि इटाएं मे गुन्डागर्दी हैं।अबतक दर्जनों लोगों को पीटा जा चुका हैं। इनके डर की वजह से कोई थाने नहीं गया।कहां कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी गुन्डों द्वारा पीटा गया था और भगवा गमछा सर से उतरवा दिया गया था।भाजपा नेवढिया मण्डल के महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने कहां कि पत्रकार जेडी सिंह के बेटे आकाश को इटाएं मे गुन्डों द्वारा मारा पीटा गया।ऐसे ही जिसकों चाहते हैं गुन्डें बेहरमी से पीट देते हैं।कहां कि भाजपा इटाएं से गुन्डाराज खत्म करेगी और भयमुक्त समाज की स्थापना करेगीं।जब उनको बताया गया कि गुन्डों के डर से तरती के दर्जनों छात्र स्कूल नहीं जा रहें हैं तो उन्होंने कहां कि इन गुन्डों के खिलाफ नेवढ़िया भाजपा मण्डल जल्द ही सड़क पर उतरेंगी और शासन प्रशासन पर दबाव बनायेंगी और सरकार से मांग करेगी कि गुन्डों को पुलिस से चिन्हित करवाये और जितने लोगों को ये लोग मारे पीटे हैं सब इटाएं बाजार के आसपास के हैं।सब लोगो का बयान ले फिर गुन्डों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment