Social Icons

Wednesday, 27 December 2017

कैसे खत्म होगा गुन्डाराज, कैसे बनेगा भयमुक्त समाज, मछलीशहर सासंद से सतगुरु दर्पण के सम्पादक ने पूछा इटाएं बाजार मे गुन्डों का आतंक हैं,कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुके हैं डर से लोग थाने तक नहीं पहुंच सके। बोले डी आईजी के नालेज मे डाल दीजिए, हम भी बात कर ले रहें हैं

जौनपुर।सासंद जी आप मछलीशहर के सासंद हैं। मै जगदीश सिंह जे डी आप के संसदीय क्षेत्र का एक मतदाता हूं।मेरे बेट आकाश पर कुछ तथाकथित  गुन्डों ने हमला किया। इटाएं बाजार मे गुन्डों का आतंक हैं अब तक कई  लोगों को बेहरहमी से पीट चुके हैं। इस पर आपका कथन क्या हैं।उन्होंने कहां कि भय भी खत्म होगा,भ्रष्टाचार भी खत्म होगा,गुन्डाराज भी खत्म होगा।गुन्डें जेल मे होगें।यह भाजपा की मूल सोच हैं। सांसद रामचरित्र निषाद से बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे 9013869477 नम्बर पर सतगुरु दर्पण के सम्पादक ने बातचीत की और कहां मेरे बेटे पर प्राणघातक हमला हुआ हैं।स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध हैं।पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको घटना की जानकारी दी गयी हैं।सासंद जी ने कहां कि डीआइजी के नालेज मे भी डाल दीजिए खैर अभी मै जौनपुर मे रहूंगा।मुझे भरोसा हैं पुलिस अधीक्षक जौनपुर पर,  सतगुरु दर्पण का सम्मान करेगें।घर की मुरगी साग बरोबर।अपने थाने नेवढिया से न्याय नहीं मिला इसका मुझे बेहद दुख हैं। वैसे घर मे अच्छे लोगों का सम्मान कम होता हैं।लखैरो की और कमासूत पूत का सम्मान होता हैं।  यदि इस मामले मे पुलिस अधीक्षक जौनपुर हीला हवाली करते हैं तो जिलामुख्यालय के पत्रकार सम्पादक गुन्डाराज और भयमुक्त समाज पर  कप्तान से बात करेगें।निष्पक्ष घटना की जाचं की मांग करेगें और इटाएं बाजार मे व्याप्त अत्याचार का सबूत देगे।तब कहेगें ये गुन्डें हैं।गुन्डा एक्ट की कार्यवाही की जाय। सतगुरु दर्पण की लडाई भयमुक्त समाज के स्थापना की हैं। आज गांव का समाज जात पात उच नीच की घिनौनी राजनीति मे इतना नीचे गिर चुका हैं कि वर्णन नहीं किया जा सकता। जो ढेर हैं शेर हैं।समाज मे दंबगई की प्रवृति हैं।तमाम गरीब असहाय रोज पीटे जा रहे हैं।न्याय से बंचित हैं।क्योंकि उनके पास सिर्फ दो वक्त की रोटी हैं। मेरी भी वहीं स्थिति हैं।आज जिधर जाइए खजाना हैं तो सम्मान हैं।पूछ हैं।नहीं तो बाबा जी का ठेगा।बहुत धन्यवाद देना चाहेंगे सतगुरु दर्पण से बातचीत के लिए सासंद मछलीशहर को।जे डी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।

No comments:

Post a Comment