जौनपुर। जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह से सतगुरु दर्पण के सम्पादक जेडी सिंह ने इटाएं बाजार मे गुन्डाराज को लेकर बातचीत किये तो उन्होंने कहां कि भाजपा अपराध रोकने के लिए सख्त हैं। समाज मे शान्ति बना रहे लोग अमन चैन से जीवन यापन करे, ऐसी भाजपा की सोच हैं। भाजपा गुन्डों से सख्ती से निपट रही हैं।भयमुक्त समाज होगा तभी मनुष्य जीवन मे शान्ति और शुकून मिलेगा। जब उनसे पूछा गया इटाएं बाजार मे अब तक कुछ तथाकथित गुन्डें दर्जनों लोगों को मारे पीटे हैं तो उन्होंने पूछा कौन कौन तो सबसे पहले हमनें बताया मेरा बेटा आकाश इसके अलावा एक कोटेदार का लड़का एक प्रधान, तकरीबन एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं की सर से भगवा पगड़ी उतारकर पीटा गया था। उस समय भाजपा मण्डल अध्यक्ष नेवढिया विजयकुमार पटेल,और महामंत्री अरुण कुमार मिश्र , भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य लुटुर सिंह, पूर्व भाजपा नेवढ़िया मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने विधायक जी आप को घटना की जानकारी दिये थे। जैसा कि ये लोगों ने सतगुरु दर्पण को बताया।ये लोग वहीं हैं जिसका अर्से से गुन्डागर्दी इटाएं मे चल रहा हैं। जफराबाद विधायक ने कहां कि गुन्डों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment