Social Icons

Monday, 11 December 2017

सेउर की प्रधान कलावती सिंह का निधन,प्रमुख ने जताया शोक

रामनगर।जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत के सेउर की ग्राम प्रधान कलावती देवी 62 वर्ष की सोमवार की सुबह निधन हो गया।बताया जाता हैं कि अचानक तवियत खराब हुआ। वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।जहां उपचार के दौरान मौत हो गयीं। मौत की खबर सुनते ही गांव मे शोक की लहर फैल गयी।क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय सिह व शिक्षा क्षेत्र से जुडे विनोद सिह को लोग मां के मौत पर ढाढस वधा रहे थे।मौत की सूचना पर रामनगर प्रमुख अरविंद सिंह, एम एल सी, प्रिन्सू सिंह, पूर्व सांसद धन्जय सिहं, पवन तिवारी, खोराबीर के प्रधान ओमप्रकाश सिह, होरैया के प्रधान मुन्ना सिह,राजेश सिंह, दमोदरा,  श्री प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य, विनय सिंह (झगडू) सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घडी मे सात्वना दिये और जीवन के अन्तिम सत्य को भावभीनी श्रद्धाजलि दी।  
जे डी सिह

No comments:

Post a Comment