मडियाहू।जौनपुर। नगर मे इन दिनों चोरों के हौसलें बुलंद हैं।जिस परिवार मे शादी हैं घर के लोग बारात गये हैं।उसी घर को चोर टारगेट कर रहें हैं। स्थानीय कोतवाली के खैरुद्दीनगंज (शिवाजी नगर) मे वैभव कुमार पुत्र विजय कुमार गुप्ता के घर मे चोर छत पर चढकर आगन मे आये और कमरे का दरवाजा खोलकर आलमारी मे रंखे वेशकीमती गहने और कुछ नगदी रुपये लेकर चंपत हो गये। वैभव गुप्ता अपने चाचा अशोक के लडके की शादी मे मिर्जापुर गयें थे।जब घर आये तो लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति आलमारी के बाहर देखे तो उनका होश उड गया। जब आलमारी खोले तो देखे बेशकीमती गहने रुपये गायब थे। चोरी की सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना की जाच की। खोजी कुत्ता भी साथ मे था।परिवार के उमेश गुप्ता ने बताया कि लगभग तीन लाख की चोरी हुई हैं। जिसमें तीस हजार के आस पास कैश के साथ सोने का हार, चैन, अगूंठी, चोर उठा ले गये।इसी मोहल्ले के टीचर कालोनी मे अभी कुछ दिन पहले कई लोगों के यहां चोरी होने की चर्चा हैं।पुलिस नगर मे हो रही चोरी की घटनाओं को रोक पाने मे असफल हैं।जिसकी नगर के लोग चर्चा कर रहे हैं।जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment