जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने डीएनए के जनक पूर्व कुलपति बीएचयू डॉ.लालजी सिंह के स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए जौनपुर में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण डॉ लालजी सिंह के नाम पर करने की माँग किया है।
इस आशय का निर्णय संघ में आज डॉ.लालजी सिंह के निधन पर पत्रकारों द्वारा आयोजित शोकसभा में लिया गया। पत्रकारों ने कहा कि डॉ लालजी सिंह ने विज्ञान जगत में जो योगदान देश को दिया वो सदा यहाँ की पीढ़ी को प्रेंरणा देता रहेगा। शिक्षा जगत में भी उनकी प्रशासनिक योग्यता ने इमानदारी और निष्पक्षता की मिसाल कायम किया है।
शोकसभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर लालजी सिंह हमारे जनपद के गर्व थे। उनसे हमारे जिले की एक पहचान बनी। सरकार से मांग किया कि डॉ सिंह के जिन विषय में शोध अभी अधूरे है उनको पूरा करने के लिये हरसंभव मदद करने की दिशा में कार्य करें।
शोकसभा में संघ का शोक प्रस्ताव महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने प्रस्तुत किया। अंत मे पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख डॉ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिल देव मौर्य लोलारक दुबे, शशिमोहन सिंह, भारतेंदु मिश्र, शशिराज सिन्हा, अखिलेश तिवारी अकेला, विद्याधर राय,आशीष पांडेय, वीरेंद्र पांडेय आदि लोगों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment