Social Icons

Monday, 18 December 2017

प्रियंका यादव के हत्या के मामले मे दो गिरफ्तार, खुलासा करने वालीं पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र  मे हुई प्रियंका यादव के हत्या के मामले मे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया हैं।  घटना का कारण बड़ी बहन और रिश्तेदार हैं
                 दिनांक 15.12.2017 को थाना पवारा अन्तर्गत बरेठी गाँव में कुसुमचंद यादव के खेत में नग्न-अवस्था में मृतका प्रियंका यादव पुत्री रामसमुझ यादव निवासी रामपुर कला थाना मछलीशहर का शव पाया गया था । इस घटना पर थाना पवाँरा में मु0अ0सं0 683/17 धारा 302 भा0द0वि0  का अभियोग दर्ज किया गया । इस सनसनीखेज वारदात के अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा गठित टीम एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल मार्गदर्शन में अथक परिश्रम करते हुए आज दिनांक 18.12.17 को वारदात का अनावरण करने में सफलता प्राप्त हुई । वारदात मृतका की बड़ी बहन अभियुक्ता  तथा उसके रिश्तेदार अभियुक्त रमेश यादव निवासी खजुरी थाना मछलीशहर के अवैध सम्बन्धो को मृतका द्वारा देखलेने व घर वालो को बताने की बात करने पर मुल्जिमान रमेश यादव तथा मृतका की बड़ी बहन द्वारा मिलकर प्रियंका की हत्या कर दी गयी तथा शव को रमेश ने अपने दोस्त उमाशंकर सरोज उर्फ गड्डे तथा मृतका की बड़ी बहन  के साथ मिलकर खेत में फेंककर वारदात को दूसरा रूप देने के लिए शव के कपडे फाड़कर रूपये व चप्पल आदि मौके पर प्लान्ट किया गया । वारदात के अनावरण में सी0ओ0 मछलीशहर , थानाध्यक्ष पवाँरा , तथा थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर तथा डाग स्क्वाड / फील्ड युनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.      उमाशंकर सरोज उर्फ गड्डे पुत्र मोतीलाल निवासी खजुरी थाना मछलीशहर जौनपुर
2.      मृतका की बड़ी बहन पुत्री रामसमुझ यादव निवासी रामपुरकला थाना मछलीशहर जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-
1.      विद्यासागर प्रसाद – थानाध्यक्ष पवाँरा जौनपुर
2.      का0 सरफराज – थाना पवाँरा जौनपुर
3.      का0 अनूप – थाना पवाँरा जौनपुर
4.      महिला आरक्षी दीक्षा सिंह – थाना पवारा जौनपुर
पुरस्कार –  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस टीम को पाँच हज़ार रूपये देने की घोषणा की गयी है । जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment