जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दो पशुतस्करों को मय वाहन एवं गोवंश के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । उ0नि0 मिथिलेश कुमार मिश्र थानाध्यक्ष लाइनबाजार,उ0नि0 पन्नेलाल यादव व उ0नि0 राजकुमार मय हमराही का0 आनन्द सिंह व का0 जितेन्द्र पाण्डेय के साथ देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध वाहन चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक स्कार्पियों नं0- UP50K- 9626 में अन्तर्जनपदीय पशु तश्कर पशु को लेकर जा रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा इब्राहिमाबाद में घेराबन्दी की गई, कुछ देर बाद एक वाहन आता दिखा। जिसे रुकने का संकेत दिया गया ।परन्तु वाहन चालक द्वारा रुकने की बजाय वाहन की गति और तेज कर भागना चाहा। परन्तु वाहन कुछ दूर पर असन्तुलित होकर पलट गया, मौके से एक स्कार्पियो नं0- UP50K- 9626 मय दो नफर अभियुक्त व चार अदद पशु स्कार्पियों में लदे पकड लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 33/18 धारा- 429 भादवि व 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 आदि सात नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में इसी प्रकार के अपराध किये गये है, इनका एक संगठित गिरोह है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-अब्दुल्ला पुत्र कल्लन उर्फ कलीमुद्दीन नि0 छाऊ थाना- गम्भीरपुर जनपद- आजमगढ़ ।
2- सलीम पुत्र फिरोज नि0 वक्कसपुर थाना- बरदहं जिला- आजमगढ़ ।
बरामद वाहन-
1- स्कार्पियो नं0- UP50K- 9626 ।
बरामद पशु- 1- एक देशी गाय सफेद रंग,
2- एक सांड देशी धांवरा कलर ,
3- एक बैल जर्सी काला रंग ,
4- एक बछड़ा काला कलर (मृत)
गिरफ्तारी टीमः-
1- श्री मिथिलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- उ0नि0 पन्नेलाल यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
3- उ0नि0 राजकुमार यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
4- का0 आनन्द सिंह थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
5- का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
जेडी सिंह
No comments:
Post a Comment