Social Icons

Saturday, 6 January 2018

गरीबों की सेवा से मिलता हैं पुण्य,मदद से समाज में जाता हैं अच्छा संदेश,सीमा द्विवेदी

समाजसेवी स्वर्गीय राम अकबाल तिवारी की स्मृति में गरीबों में एक हजार कम्बल वितरित 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के भिखारीपुर कला गांव  में समाजसेवी स्वर्गीय राम अकबाल तिवारी की स्मृति में जय श्री कृष्ना फाउंडेशन ने गरीबो को गर्म कम्बल वितरित किया। संस्था के अध्यछ सतीश तिवारी ने कहा कि यह संस्था हमेशा गरीबो के हित मे काम करती  है और करती रहेगी ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि गरीबो की  सेवा से बढ़कर दुनिया मे कोई सेवा नही है ।सभी लोगो को चाहिए कि गरीबो की मदद जरूर करे इससे समाज मे एक अच्छ संदेश जाता है
कार्यक़म का संचालन रविन्द्र यादव ने किया ।इस अवसर पर रजनीश कुमार शुक्ला (प्रदेश अध्यक्ष),करन शुक्ला,शुभम प्रकाश सिह,रोहित मिश्रा,अजय पांडेय,ज्यूतिन्जय शुक्ला,अभिषेक पाठक ओमप्रकाश तिवारी अवधेश तिवारी देवीसेवक तिवारी दिनेश तिवारी रत्नेश जायसवाल, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।  
जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment