जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अपहरण, डकैती, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में किसी भी दशा में अपराधियों की जमानत न होने पाये। सभी सिविल वादों की समीक्षा पाक्षिक की जायेगी। जिला बदर अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखकर नियंत्रण रखा जाय। पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी ने शासकीय अधिवक्ताओं से अपेक्षा किया कि पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता से करायें तथा अपराधियों को सजा दिलायें, जुर्माना से ही न छूटने पायें। धारा 376 व 164 में मजिस्ट्रेट के सामने बयान होने के बाद पक्षद्रोही होने पर कार्यवाही कराये तथा मानीटरिंग सेल में भी प्रस्तुत किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय आर.पी.मिश्र, रामआसरे सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र, सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी, मछलीशहर सौम्या पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, केराकत मंगलेश दूबे, मछलीशहर विमल कुमार दूबे, शाहगंज जयनरायन सचान, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रमापति विन्द सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जे डी सिंह
No comments:
Post a Comment