Social Icons

Wednesday, 21 February 2018

आर्दश इन्टर कालेज इटाएं में 25 फरवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन,आकाशवाणी, व दूरदर्शन से जुड़े कवियों का होगा जमावड़ा

इटाएं।जौनपुर।आर्दश इन्टर कालेज के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर दिनांक 25 फरवरी 2018 को दिन में स्कूल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। आमंत्रित कवि में होरी लाल अशांत, आकाशवाणी वाराणसी, लालजी यादव उर्फ झगडू भैया,आकाशवाणी वाराणसी,रामसमुझ भाष्कर, आकाशवाणी वाराणसी, रंजना राय दूरदर्शन एंव आकाशवाणी, वाराणसी, अरुण कुमार अरुणेश,जनाब सलीम बनारसी,ब्यगकार, अमरनाथ गौतम आकाशवाणी वाराणसी,आदि हैं। कार्यक्रम की जानकारी कवि संम्मेलन के संयोजक प्रधानाचार्य बंशनारायण सिंह ने दी।जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment