05 अन्तर्जनपदीय लूटेरे गिरफ्तार, दो अदद तमंचा मय कारतूस व पाँच अदद मोटरसाइकिल,मोबाइल फोन व नगदी बरामद -
मड़ियाहूं।जौनपुर। केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्वेक्षण में अपराध की रोकथाम व लूट,चोरी व अन्य घटनाओं के अनावरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए थाना मडियाहूँ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। दिनांक 15.02.2018 की शाम प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ श्री पन्नगभूषण ओझा मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी श्री विश्वनाथ यादव व सर्विलांस प्रभारी श्री शशिचन्द्र चौधरी मय टीम चोरारी नहर पुलिया पर पूर्व में घटित अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि जरिए मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार 5 संदिग्ध व्यक्ति इटाये बाजार की ओर से आ रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम चढई नहर पुलिया पर अगल बगल छुपकर संदिग्धों के आने का इंतजार करने लगी, कुछ देर में तीन मोटरसाइकिलें आती दिखायी दी पास आने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर तीनों वाहनों पर सवार सभी 05 संदिग्धों को समय 06.45 बजे शायं पकड लिया गया।अभियुक्तों के तलाशी के दौरान निम्नलिखित असल्हे,मोबाइल फोन व नगदी बरामद किया गया ।अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य दो मोटरसाइकिले अभियुक्त कोदर उर्फ इतिहास के घर से बरामद की गयी ।अभियुक्तों से कडाई से पुछताछ पर बताये कि हमलोगों का एक गिरोह है जो जनपद जौनपुर व इसके सीमावर्ती जनपदों से लूट पाट करते है , हम लोग दिनांक 07.02.18 की रात में बिजौराडीह बाबा पाली थाना मडियाहूँ एक व्यक्ति से एक मोटरसाइकिल पैसन up 62 aq 4640 व एक समसंग मोबाइल व कुछ पैसे लूट किये थे जिसके सम्बन्ध में 28/18 धारा 392,411,467,468,471 IPC पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा दिनांक 08.02.18 को ग्राम कैडा थाना सूरियावां भदोही से एक मोटरसाइकिल डिस्कवर व एक इन्टेक्स मोबाइल की लूट किये थे ।दिनांक 03.2.18 की रात सूरियावां रामबाग से एक डिस्कवर काली रंग चोरी किये थे । दिनांक 16.11.17 की शाम सूरियावां भदोही से एक महिला से मंगल सूत्र व 1200 रुपये नगद छिने थे । दिनांक 22.12.17 को कनावा गांव के पास से एक साइकिल सवार लडकी की पर्स छिन लिये थे। गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 41,411,414 ipc व 3/5 आयुध अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
1. अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ नीसू पुत्र बब्लू श्रीवास्तव ग्राम सदर गंज थाना मडियाहूँ जौनपुर।
2. बब्लू यादव उर्फ विकास पुत्र विरेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम रानी पट्टी थाना मडियाहूँ जौनपुर।
3. महफूज पुत्र सईद ग्राम महतनवा थाना मडियाहूँ जौनपुर।
4. जाकिर हुसैन पुत्र आजम ग्राम भण्डरियाँ थाना मडियाहूँ जौनपुर।
5. कोदर उर्फ इतिहास पुत्र मोबिन ग्राम ईदगाह थाना मडियाहूँ जौनपुर।
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस ।
2. एक अदद तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस ।
3. 5 अदद मोटरसाइकिल ।
4. 2 अदद मोबाइल फोन व 1200 रुपया नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1. श्री पन्नग भूषण ओझा प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ मय हमराह।
2. उ0नि0 श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट जौनपुर।
3. उ0नि0 श्री शशिचन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स जौनपुर।
4. उ0नि0 श्री अरविन्द यादव थाना मडियाहूँ जौनपुर।
5. का0 रामकृत यादव, का0 प्रदीप यादव ,का0 अमित सोनी, का0 अमित कुमार, का0 अंगद चौधरी, का0 अमरेन्द्र यादव,का0 बेदप्रकाश सर्विलान्स / स्वाट टीम जौनपुर।
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त अभिषेक श्रीवास्तव
क्र0सं0
मु0अ0सं0
धारा
थाना
जनपद
1
25/18
379 IPC
सुरियावाँ
भदोही
2
39/18
392IPC
,,
,,
3
319/17
356 IPC
‘’
,,
4
35/18
379 IPC
,,
,,
5
39/18
392 IPC
,,
,,
6
28/18
392,411,467,468,471 IPC
मडियाहूँ
जौनपुर
7
31/18
3/25 आर्म्स एक्ट
,,
,,
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त जाकिर हुसैन
1
35/18
379 IPC
सुरियावाँ
भदोही
2
39/18
392 IPC
,,
,,
3
1225/17
356 IPC
मडियाहूँ
जौनपुर
4
33/18
41,411,414 IPC
,,
,,
5
33/18
41,411.414 IPC
,,
,,
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त महफूज
1
39/18
392 IPC
सुरियावाँ
भदोही
2
319/17
356 IPC
‘’
,,
3
28/18
392,411,467,468,471 IPC
मडियाहूँ
जौनपुर
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त कोदर उर्फ इतिहास
1
32/18
3/25 आर्म्स एक्ट
सुरियावाँ
भदोही
2
33/18
41,411,414 IPC
‘’
‘’
3
1225/17
356 IPC
,,
,,
4
32/18
3/25 आर्म्स एक्ट
मडियाहूँ
जौनपुर
5
33/18
41,411.414 IPC
,,
,,
6
28/18
392,411,467,468,471 IPC
,,
,,
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त विकाश यादव
1
28/18
392,411,467,468,471 IPC
मडियाहूँ
जौनपुर
No comments:
Post a Comment