नेवढ़िया।जौनपुर। समय आने पर किसी के भी प्रतिभा मे निखार आ ही जाती हैं।वशर्ते वह प्रतिभावान हो और समय का पारखी हो। वक्त उसी का साथ देता हैं जो सच के साथ चलता हैं। बात कर रहें हैं युवा प्रतिभा चंदन तिवारी की जो सेन्ट जेवियर्स स्कूल नेवढ़िया के प्रबन्धक हैं। संघर्ष एक,शिक्षा सर्वोपरि, विश्वास आपका,परिश्रम हमारा, जैसा विचार रखने वाला यह युवा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए काम कर रहा हैं। सतगुरु दर्पण से बातचीत मे चंदन तिवारी ने कहां कि भारत देश की अधिकांश जनसंख्या आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती हैं।उन्हें शहरों की भांति उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना आज के दौर में कठिन चुनौती हैं। इसके अलावा आज की आधुनिक शिक्षा के चलते आधुनिक पाठशालाए,नवीन तकनीकों से सुसज्जित प्रयोगशालाए,डिजिटल पुस्तकालय वर्तमान समय में गांव में रहने वाले और पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक सपना सरीखा हैं व आसान नहीं हैं। उन्होंने कहां कि उपरोक्त सभी सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना सेंट जेवियर्स स्कूल का मुख्य उद्देश्य हैं।कहां कि शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास करना तथा अग्रेंजी भाषा में निपुणता के साथ संवाद करने मे संक्षम बनाना हमारा मौलिक उद्देश्य हैं। उन्होंने कहां कि विद्यालय का इस दिशा में भी प्रयास हैं कि निकट भविष्य में स्नातकोत्तर विद्यालय के रुप में भी स्थापित किया जायेगा। जिससें हमारे क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहां कि हमारा लक्ष्य, हर घर शिक्षा, हर घर समृद्धि, सब पढ़े,सब बढ़े,बोले कि विद्यालय का यह भी उद्देश्य हैं कि सेण्ट जेवियर्स स्कूल नेवढ़िया को उच्च कोटि के शिक्षण संस्थानों में स्थापित किया जायेगा। सेंट जेवियर्स स्कूल नेवढ़िया का सपना हैं कि विद्यालय से निकलकर बच्चें मेड़िकल, इन्जीनियरिंग तथा आईएस,पीसीएस के क्षेत्रों में अपना परचम लहराये तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें और उच्च पदों पर आसीन होकर भारत के अच्छे नागरिक बनकर देश की उन्नति मे सहयोग करें। चंदन तिवारी एक प्रतिभावान युवा हैं। विचारों सें ऐसा लग रहा हैं। सोच अच्छा हैं तो आज भी बेहतर हैं, कल भी बेहतर होगा। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment