Social Icons

Thursday, 15 February 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो,जौनपुर पत्रकार संघ की मांग स्वीकार हो,पत्रकार स्व.यादवेंद्र के अनाथ परिजनों को मिले पच्चीस लाख

पत्रकार यादवेंद्र के परिजनों को 25 लाख की देने की मांग

जौनपुर पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने अपने साथी पत्रकार स्व. यादवेंद्र दत्त दुबे के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस आशय का  मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को आज दिया।ज्ञात हो कि गत 5 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में यादवेंद्र दत्त दुबे की मौत हो गई थी।

संघ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि स्व. यादवेंद्र दत्त दुबे अपने परिवार के मुखिया थे। उनकी पत्नी दो अविवाहित बेटिया और दो अवयस्क बेटे उनकी मौत के बाद अनाथ हो गए है। उनके जीविकोपार्जन के लिए कोई भी सहारा नही है। मानवीय संवेदना के आधार पर शासन स्तर से यदि 25 लाख की सहायता मिल जाय तो परिजनों के बच्चो की पढ़ाई और बेटियों की शादी में सहजता हो जाएगी।

जिलाधिकारी श्री बंगारी ने इस प्रकरण को मानवीय आधार पर गंभीरता से लेते हुए संघ के प्रतिनिधि मंडल को समुचित कार्यवाही का आस्वासन दिया।  उन्होंने कहा कि समस्त औपचारिकता पूरी कर वह इस  प्रकरण को शासन को भेज देंगे।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह , कपिल देव मौर्य ,राजेन्द्र सिंह,विनोद तिवारी, डॉ.मधुकर तिवारी,सतीश सिंह, शशिमोहन सिंह छेम,  शम्भु सिंह अखिलेश तिवारी, राकेशकान्त पांडेय, वीरेंद्र पाण्डे, सुशील स्वामी,आशीष पांडेय आदि पत्रकार थे। जेडी सिंह

No comments:

Post a Comment