Social Icons

Tuesday, 27 February 2018

यदि हम एकजुट न हुए तो आने वालें वक्त में देश के चौथे स्तंभ का वजूद मिट सकता हैं, मडियाहू कोतवाल पत्रकार राजेश द्वारा लिखी खबर से तमतमाये और बोले लिख दूगा मुकदमा तो भागते फिरोगे,पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो

जौनपुर। आज अखबार के मडियाहू संवाददाता राजेश पाण्डेय से मडियाहू कोतवाल खासे नाराज हैं।मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहें हैं। गौरतलब हैं कि गत शनिवार की रात्रि मे  नगरपंचायत के काजीकोट मोहल्ले में पिकअप पर सवार बदमाशों ने तामेश्वर जायसवाल के पिकअ गाडी़ का पहिया खोल ले गये। जिस समय बदमाश घटना को अंजाम दे रहें थे।उस समय पुलिस को परिजन फोन पर सूचना दिये थे।लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। जैसा कि बातचीत के दौरान पत्रकार राजेश ने बताया। उन्होंने कहां कि शनिवार की रात्रि की घटना थी।सोमवार को कई  अखबारों मे खबर छपी थी। मंगलवार को लगभग बारह बजे के आसपास राजेश, आरिफ,राधाकृष्ण शर्मा मडियाहू ब्लाक पर एक धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को कवरेज हेतु गये थे।इस बीच मडियाहू कोतवाल वहां उपस्थित थे। राजेश को देखते ही आगबबूला हो गये। बोले बहुत खबर छाप रहें हैं।मुकदमा लिख देगे तो भागते फिरेंगे। राजेश ने कहां लिख दीजिए मुकदमा। हम पत्रकार हैं, हमारा काम हैं खबर लिखना।बातचीत कोतवाल और पत्रकार में होती रहीं। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। बातचीत के दौरान कोतवाली के सामने पुलिस द्वारा अर्से से  गांजा बिकवाने की बात सामने आयी। जिसमें कोतवाल ने कहां गांजा बिकता हैं, लोगों की आवश्यकता है।जो जनहित में हैं। सवाल यह उठता हैं जब और अखबार में खबर छपी तो और पत्रकारों पर क्यों नहीं तमतमाये कोतवाल।क्यों राजेश पाण्डेय को कोतवाल मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहें हैं।पब्लिक पैलेस पर कोतवाल को इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए था। यदि पुलिस  वर्दी  का धौस दे रही हैं तो पत्रकार की कलम भी कमजोर नहीं हैं। कोतवाल में यदि थोडी भी मानवता होती तो आराम से बैठकर पत्रकार से बातचीत कर लेते और आपस की बात आपस में रह जाती। पुलिसिया रुवाब दिखाने की क्या जरुरत पड गयी।घटना को लेकर मडियाहू के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक काली प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें कोतवाल द्वारा पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी की निन्दा की गयी और निर्णय लिया गया कि होली के  बाद पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मडियाहू के क्षेत्राधिकारी रामभवन यादव से मिलकर अपनी बात रंखेगी और कार्यवाही की मांग करेगी। बैठक में मुख्य रुप से वृजराज चौरसिया, आरिफ खान,कृष्ण चन्द तिवारी, राहुल सिंह, प्रणवेश मिश्रा, विपिन दूबे,आनंद तिवारी, राकेश सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे। स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया हैं जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

No comments:

Post a Comment