जौनपुर। सबकी सुरक्षा करने वाली पुलिस अब खुद असुरक्षित दिख रही है। जिस ढंग से जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स पर हमला किया गया। यह बेहद शर्मनाक है। जिले मे लोग यह चर्चा करते सुने गये कि जब पुलिस सुरक्षित नही है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे कर पायेगी। पुलिस बल पर हमला के बाद यह साफ हो गया है कि जनपद मे अराजकता का माहौल है। प्रेस विज्ञप्ति मे पुलिस ने बताया कि थाना बक्शा अन्तर्गत जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 23.05.2018 को थाना बक्शा के ग्राम सद्दोपुर में जमीन विवाद के सम्बन्ध में सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स के उपर हमला करने के मामले में सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी,कुल 6 नामजद आरोपियों में से तीन आरोपियों को ग्राम सद्दोपुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार लोगों में सुभाष चन्द यादव, दीपक यादव,शरद यादव आदि शामिल है। गिरफ्तारी टीम के सदस्यों मे si राजेश कुमार गिरि,का. संजय ओझा, विनोद कुमार सिंह, राजेश राय आदि रहे। जेडीसिंह
No comments:
Post a Comment