जौनपुर। पुलिस प्रेस नोट मे बताया गया कि वाराणसी जोन की 24वी. अन्तर जनपदीय भारत्तोलन, बाक्सिंग,कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता – वर्ष 2018 का आयोजन दिनांक 26.05.2018 से 28.05.2018 तक पुलिस लाइन्स जौनपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 26.05.2018 को श्री आलोक कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद जौनपुर द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर श्री केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अनिल कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर/ लाइन्स, श्री नृपेन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर, श्री राम प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, श्री के0के0 मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य अधिकारी एवं प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 10 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया है । प्रतियोगिता का शुभारम्भ कुश्ती प्रतियोगिता से किया गया । फ्री स्टाइल कुश्ती में जनपद जौनपुर एवं ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ का दबदबा रहा । कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद वाराणसी व भदोही के बीच मैच खेला गया जिसमें जनपद वाराणसी की टीम विजेता रही । इसी प्रकार कबड्डी का दूसरा मैच जनपद मऊ एवं जनपद गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें जनपद मऊ की टीम विजेता रही ।
जेडीसिंह
Saturday, 26 May 2018
कुश्ती प्रतियोगिता मे आजमगढ़ का दबदबा, कबड्डी मे वाराणसी की टीम विजेता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment