जौनपुर। जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैनी की दादी चाचा सलमा बीबी (85) का गुरुवार की रात गाजीपुर के अर्ज़ानीपुर गाँव में निधन हो जाने से पत्रकारों में शोक की लहर है। वे काफी समय से बीमार चल रही थी। उन्हें गाँव के ही कर्बला में शुक्रवार की सुबह सुपर्दे ख़ाक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट कर मरहुमा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। शोक प्रकट करने वालो में संरक्षक आईबी सिंह, अध्यक्ष सै. हसनैन क़मर "दीपू", वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, विश्वप्रकाश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, महामंत्री कुँवर दीपक सिंह, मोहम्मद अब्बास, अजीत सिंह, अमित गुप्ता, राजन मिश्रा, विद्याधर राय विद्यार्थी, मेराज अहमद, सै. अरशद अब्बास, मनोज ओझा, अर्जुन यादव, मनोज सिंह पटेल, कुंवर नीतिश, मसूद सिद्दीकी, दीपक मिश्रा, अविनाश दुबे, अरुण श्रीवास्तव, रितुराज सिंह ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।
जेडीसिंह
Friday, 18 May 2018
वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैनी की दादी का निधन ,जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने जताया शोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment