जौनपुर। पुलिस ने प्रेस नोट मे बताया कि आतंक का पर्याय बने तीन शातिर अपराधी जो अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी/C.M.O/खाद्यनिरीक्षक /पत्रकार बनकर जवरन धमकी देकर राजाबाजार मे दुकानदारो से पैसा वसूलने पर दुकानदारो द्वारा तीन बदमाशो को फर्जी पत्रकार कार्ड व वसूले गये रूपये सहित पकडकर पुलिस को सौपा गया,महराजगंज पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर तीनो बदमाशो को जेल भेजा गया
थानाक्षेत्र महराजगंज मे राजाबाजार मे आये दिन अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी, द्य निरीक्षक,C.M.O , फर्जी पत्रकार बनकर दुकानदारो से धमकी देकर आये दिन जबरन पैसे वसूली करने की बात पूर्व मे आती रही, दिनाक 17.05.18 को उन्ही बदमाशो द्वारा श्री फुलचन्द विश्वकर्मा पुत्र केदारनाथ विश्वकर्मा नि0 दफरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ एवं सौरभ चौधरी की दुकान पर इण्डिक गाडी नं0 MH 01AE3597से आकर अपने आप को C.M.Oअधिकारी बताकर धमकाने लगे कि दो हजार रूपया दो नही तो अभी जेल भिजवा देगे तथा जबरन दो हजार रूपया अन्य दुकानदारो से भी इसी प्रकार की वसूली करने लगे तब दुकानदारो को शक हुआ इस पर तीनो बदमाशो को फूलचन्द विश्वकर्मा आदि द्वारा पकड लिया गया, तथा उनसे अधिकारी/ पत्रकार होने का पहचान पत्र मांगा गया तो पुनः धमकी दिये कि हम लोग पत्रकार है। और फर्जी पत्रकार का पहचान पत्र दिखाये इस पर दुकानदारो द्वारा तीनो अभियुक्तो को फर्जी पहचान पत्र व धमकाकर वसुल किये गये दो हजार रूप. सहित पकडकर महराजगंज पुलिस को सौपा गया अभि0गण के बिरूद्ध महराजगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 90/18 धारा 170,419,420,467,468,471,386,411 IPC का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -
1- शिवाकान्त पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय नि0 चौक बाजार वार्ड नं0 5 पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ
2- आकाश तिवारी पुत्र उमाकान्त तिवारी नि0 उपाध्यायपुर थाना पट्टी प्रतापगढ
3- बिजय कुमार सोनी पुत्र लकीचन्द्र सोनी नि0 चौक पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ
बरामदगी का विवरण -
1- दुकानदारो से धमकी देकर वसूल किये गये दो हजार रूपये
2- तीन अदद फर्जी पत्रकार पहचान पत्र व रसीद
3- एक अदद इण्डिका कार
4- 03 अदद मोबाइल
अपराध का तरीका-
अभि0गणो द्वारा अपने आप को फर्जी पत्रकार कुटरचित पहचान पत्र बनवाकर तथा इनकम टैक्स अधिकारी C.MOअधिकारी व खाद्य निरीक्षक बनकर भोले भाले दुकानदारो को जबरन धमकी देकर पैसा वसूलना
No comments:
Post a Comment