जौनपुर। प्रेस विज्ञप्ति मे पुलिस ने बताया कि
दिनांक 04.06.18 को वादी डा0 रजनीश श्रीवास्तव, ईशा हास्पिटल जौनपुर द्वारा थाना लाइनबाजार पर मु0अ0सं0- 289/18 धारा- 386/504/506/507 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा दो करोंड़ रूपये कि रंगदारी / फिरौती की मांग की गयी थी। जिसमें से वादी द्वारा अभियुक्तों को 15 लाख रूपये दे दिया गया था, जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री केशव कुमार चौधरी, तथा क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर श्री नृपेन्द्र को हुई तो उन्होने त्वरित टीम गठित कर मामले की छानबीन हेतु थाना- लाइन बाजार को निर्देशित किया गया। जिसपर STF मुख्यालय लखनऊ की टीम व थाना लाइन बाजार की टीम द्वारा बदमाशों को वन बिहार रोड वाजिदपुर दक्षिणी में घेरकर दिनांक 04.06.2018 को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर रंगदारी में वसूले गये रूपयो में से 8,90,000/- (आठ लाख नब्बे हजार रूपये ) रूपये व दो अदद मोबाइल तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सुभ्रान्शु सिंह उर्फ सिब्बू पुत्र विरेन्दर सिंह नि0 दमोदरा थाना- रामपुर, जनपद- जौनपुर ।
2-प्रशान्त सिंह उर्फ बी0पी0 पुत्र श्यामले नि0 दमोदरा थाना- रामपुर, जनपद- जौनपुर ।
फरार अभियुक्तः-
1-विनीत सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र बच्चा सिंह नि0 पट्टी जमालापुर, थाना- रामपुर, जौनपुर।
2-सुधान्शु सिंह उर्फ रिशू पुत्र विरेन्दर सिंह नि0 दमोदरा थाना- रामपुर, जनपद- जौनपुर ।
बरामद माल -
1- 8,90,000/- (आठ लाख नब्बे हजार रूपये ) ।
2- दो अदद मोबाइल
3- एक अदद मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस( बिना नम्बर की)
गिरफ्तारी टीमः-
1- निरीक्षक श्री धनन्जय पाण्डेय, STF मुख्यालय लखनऊ ।
2- उ0नि0 विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना- लाइन बाजार,जौनपुर।
3- उ0नि0 विनय कुमार सिंह STF मुख्यालय लखनऊ । ।
4- का0 सुधीर सिंह STF मुख्यालय लखनऊ ।।
5- का0 अजय सिंह STF मुख्यालय लखनऊ ।
6- का0 रमेश उपाध्याय, STF मुख्यालय लखनऊ ।
7- का0 कमाण्डो विकास त्रिपाठी, STF मुख्यालय लखनऊ ।
8- का0चा0 नागेश मिश्र, STF मुख्यालय लखनऊ ।
9- का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
10-का0 रामविलास यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
No comments:
Post a Comment