Social Icons

Thursday, 7 June 2018

नेवढ़िया के दीपापुर पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई मे पल्टी, ड्राइवर की मौत, दो घायल, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला

नेवढ़िया।जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपापुर पुलिया के पास आज सुबह लगभग सात बजे के आस पास टैक्टर अनियंत्रित होकर  दस फुट गहरे खाई मे पलट गयी।जिसमे चालक की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी और दो अन्य को सामान्य चोट आई है।जिनको उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। घटना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे और दो जेसीबी लगवाकर दबे शव को वाहर निकलवाकर शव को अपने कब्जे मे ले लिए।वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाये। घटना के बाद स्थानीय लोग दबे हुए व्यक्ति को निकालने का भरसक प्रयास किये। लेकिन असफल रहे। पुलिस   काफी मशक्कत के बाद शव को निकलवा सकी। घटना की मिली जानकारी के अनुसार बडागांव थाना क्षेत्र के  कुडीसतनपुर गांव निवासी अरविंद उर्फ पिन्टू तरती हरिजन वस्ती मे बारात मे टैन्ट लादकर अपने तीन साथी के साथ वृहस्पतिवार को आये थे। आज सुवह अपने घर जा रहे थे।दीपापुर पुलिया पर रुककर सब लोग पानी पीये और चाय,पान किये। इस बीच बताया जाता है कि लाई का दाना ड्राइवर  पीछे बैठे लोगों को एक हाथ से दे रहा था।एक हाथ स्टेरिंग पर था।अचानक गाडी़ खाई मे जा गिरी। जिसमें ड्राइवर की दबने से मौके पर मौत हो गयीऔर अन्य दो लोग को सामान्य चोट आयी है।

No comments:

Post a Comment