अजपा
अजपा का अर्थ होता है ...परमात्मा के नाम का स्मरण,
जब आपके सब जाप बंद हो जाते हैं...हाथ से माला छूट जाती है
सब शान्त हो जाता है...जो उस समय भी भीतर चलता रहे...
वह होता है अजपा...संगीत तो पहले भी चल रहा था
परमात्मा आपकी वीणा से खेल रहा था...नहीं तो आप जीते कैसे?
जिस क्षण उसने उंगलियां आपकी वीणा की तारों से हटाईं
समझिये कि कहानी खत्म।
वही तो है आपके जीवन का वास्तविक संगीत।
ओशो
No comments:
Post a Comment