जौनपुर। पत्रकार और अखबार दोनों समाज के मजबूत अंग है।सच को उजागर करना और बोध कराना।पारदर्शी समाज स्थापना की इनकी मूल अवधारणा है । विसंगतिया सिरबल खडी है। साधु संत महात्मा,मौलवी, पादरी।एक मंच पर बैठ कर सामाजिक नैतिकता का संदेश दे। कुरीतिया दूर हो। संत सबका भला करता है।उनके अन्दर सबके लिए अपनापन है।जरा सोचो सभी एक हो।मन मे कोई मलीनता न हो।कैसा सुन्दर भाव वनता है।पत्रकार भी समाज के प्रहरी है। उनका भी जीवन है, उनको भी भूख लगती है।प्यास लगती है। दुराव का भाव लोग त्यागे। पत्रकारो का जीवन कष्टप्रद है। मिशन को लेकर पत्रकार सजग है। कुछ ऐसे तुच्छ सोच रखने वाले है,जो कहते है पत्रकार दलाल हो गये है। पत्रकारो को जीवन को कोई नहीं देख रहा। उन पर क्या बीत रही है। यदि कोई गम्भीर बीमारी हो जाय तो मुश्किल है कि यदि पत्रकार है तो दवा करवा पाये।संसद मे जदयू के पूर्व अध्यक्ष व सान्सद शरद यादव ने पत्रकारो के पीडा को समझा और संसद मे आवाज उठायी।उनका विल्कुल सही कहना है। दस फीसद पत्रकार खुशहाल है। बाक़ी बेहाल है। बडे अखबार के मालिक व इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मालिक का जीवन आनन्द मे बीत रहा है।मौजा ही मौजा है। हनक भी है।लेकिन उनके यहां काम कर रहे जिला,तहसील के पत्रकार के हालात बद् से बद्तर है।उनकी किसी को सुध नहीं है। अखबार से जुडे पत्रकार का निधन हो जाता है तो यह नहीं लिखा जाता है। अमर उजाला ,दैनिक जागरण के पत्रकार का निधन हो गया।एक पत्रकार का निधन हो गया। पत्रकारिता पूँजीपतिओ के हाथ की कठपुतली बन गयी है।ठोस पहल नहीं हुआ तो पत्रकारिता का वजूद मिट जायेगा। दलालो की संख्या बढी है। देश मे तरह तरह के दलाल है।कोई जमीन का दलाल है,तो कोई पुलिस का दलाल है। हर सरकारी दफ्तरो मे खुले आम दलाल सीना ताने कालर टाईट किये घूम रहे है।गरदन मे मोटी-मोटी चैन पहने है।जनता का शोषण कर रहे है।उन्हें विभागीय संरक्षण भी है।पत्रकार यदि पत्रकारिता कर ही दे तो तमाम सफेद पोश बेनकाब हो जायेगे। लेकिन जीना मुहाल हो जायेगा।कौन सी सुरक्षा है,पत्रकारो की। सब कुछ होने के बाबजूद पत्रकार अपने कलम के ताकत पर सबसे जूझ रहा है। जोखिम भरी पत्रकारिता करके पत्रकार पवित्र मिशन का हिफाजत कर रहा है और मिशन का डंका बजा रहा है। सरकार आमजनमानस के जनकल्याण के लिए योजनाए बनाती है।लेकिन पत्रकारो के जनकल्याण के लिए कोई योजना नहीं बनी क्यों। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आप सबके भाग्य विधाता है।सबका साथ सबका विकास आप का नारा। पत्रकारो का विकास कौन करेगा। आप पत्रकारो के लिए सोचे। प्रदेश के मुखमंत्री योगी जी आप संत है।दयालु है।कृपालु है।आप पर बाबा गोरखनाथ की कृपा है। विश्वास है आप यू पी के जिला और तहसील के पत्रकारो के बारे मे सोचेगे और उनका कल्याण करेगे। जय जिन्दाराम। दास जगदीश सम्पादक सतगुरु दर्पण सतगुरू धाम बर्राह,इटाए, मडियाहू जौनपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment