Social Icons

Saturday, 15 April 2017

एआरटीओ दफ्तर पर डीएम,एसपी का छापा दलाल भागे

जौनपुर।योगी सरकार के पहल पर जिलाधिकारी डा.बलकार सिंह ,एसपी अतुलसक्सेना शनिवार दोपहर जगदीशपुर रेलवे क्रासिग के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय पर जा धमके।देखते-देखते दलाल भाग खडे हुए।जिलाधिकारी ने विन्दुवार विभाग के काम काज का विधिवत लेखा जोखा लिए और आवश्यक निर्देश दिए। डीएम केऔचक निरीक्षण से विभाग मे अफरा तफरी का माहौल रहा।प्रदेश सरकार की मन्शा है कि एआरटीओ दफ्तर दलाल व विचौलिया मुक्त हो। अब तक यहाँ विभागीय काम काज दलालो विचौलिओ के माध्यम से हो रहा था। योगी सरकार के नये फरमान ने जहाँ विभाग का नीद उडा दिया है।वही दलालो,विचौलिओ की खैर नहीं है। डीएम के जाने के बाद भी  दलाल दफ्तर मे जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। छापा को लेकर तरह तरह की चर्चा रही।बहुतो लोग सरकार की अच्छी पहल है,ऐसा कह रहे थे।अधिकारियो,कर्मचारीओ मे मायूसी दिखी। दरअसल जौनपुर के एआरटीओ दफ्तर पर दलालो,विचौलियो,दंबगो का कब्जा है।ऐसा लोग कहते है।यह विभाग सदैव विवादो मे रहा है।मार पीट ,गाली गलौज आये दिन होता रहता है। देखना होगा,प्रशासन के सख्ती का असर कितना रहता है।क्या ,दलाल,विचौलिया,दंबग दफ्तर छोड देते है,या जमावड़ा बनाए रखते है। जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment