जौनपुर।योगी की सरकार पटरी पर आ गयी।काम काज चुस्त -दुरुस्त साथ समाज को जोडने की प्रकृया तेज है।आपसी सद्भभाव पर जोर है।लोगो का शुरूआती हलचल कमज़ोर हो गया है।काम काज की सक्रिय प्रकृया सन्तुष्टी की ओर दिख रही है।शासन सत्ता मे बाबा गोरखनाथ की झलक दिख रही है।सत्य का बोध कराने का भरसक प्रयास है।बेईमानी को जर से साफ करने की मुहिम है।वदलाव की ओर नजर है।संत राज्य मे सबका भला ही होगा। मन की मलीनता को त्योगो। अपने को जगाओ मोदी योगी जगाने आये है।हर हृदय विराट है।खुद के स्वरूप को जान ईश्वरत्व को महसूस किया जा सकता है।सबका भला तो अपना भी भला।जग चंगाई के खेल मे सबका साथ सबका विकास यूपी मे कारगर साबित होने जा रहा है।योगी की तपस्या कारगर दिख रही है।योगी प्रेम लोगो मे बढा है। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment