मडियाहू।जौनपुर।विकास खण्ड रामपुर के नूरपुर ग्राम मे आयोजित सम्मान समारोह मे उपस्थित जनमानस को सम्वोधित करती हुई विधायक लीना तिवारी ने कहाँ कि मडियाहू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती रहूगी।यहाँ की महान जनता ने सेवा का अवसर दिया है। कोशिश है कि विधान सभा का चौमुखी विकास हो। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केन्द्र सरकार मे स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल,सान्सद,मंत्री का सहयोग लूगी और मडियाहू को आदर्श विधान सभा के रुप मे विकसित करूगी।सबके सहयोग और विचार से विकास की गति तेजी से आगे बढेगी। इस अवसर पर इन्जीनियर सात्विक तिवारी,मुकेश तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment