मडियाहू।जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र मे पशु चोरी की आये दिन हो रही घटना से किसान परेशान है। पुलिस हाथ पर हाथ रंखे बैठी है। उसे तनिक भी चिन्ता नहीं है कि थाना क्षेत्र मे पशुओ की चोरी हो रही है।पशु चोर बेखौफ घटना को अन्जाम दे रहे है। मंगलवार को अरुण पटेल गौरीशंकर,हरिहर सिंह बर्राह, की भैस चोर चुरा ले गये। जिसकी कीमत लगभग एक लाख होगी। इटाए मे सूबेदार पटेल की दो भैस खोल लिए थे।जाग होने पर ग्रामीणो पर पत्थर फेकते चोर मडियाहू की तरफ भागे। गोसाई पुर के करिया पाल की तीन भैस चोर चुरा लिये।पुलिस मे सूचना दिये। पुलिस मौके पर आयी और पूछताछ करके चली गयी। लेकिन आज तक पुलिस भैस बरामद नहीं कर सकी। नेवढिया पुलिस आखिर कर क्या रही है। पशु चोर घटना को अन्जाम दे रहे है।कहीं पुलिस गहरी नीद मे तो नहीं है। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment