Social Icons

Monday, 17 April 2017

जफराबाद विधान सभा क्षेत्र मे पत्थरबाज पशु चोर सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय लोगो मे दहशत

जौनपुर।नेवढिया थाना क्षेत्र मे पत्थरबाज    पशु चोर सक्रिय है।पशुपालको मे दहशत और चिन्ता है। सौ नम्बर की पुलिस सूचना के बाद भी  मौके पर नहीं पहुंची जैसा कि पीड़ित पशु पालको का आरोप है। नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव निवासी हरिहर सिंह की भैस सुबह नाद पर नहीं दिखी। पहले तो लोग सोचे की छोडाकर कहीं चली गयी होगी। काफी खोजबीन के बाद मुआयना मे पता चला कि नया पगहा लगा था।जिसे काटा गया है। घटना मंगलवार की है। लोग वस्तुतः यह अब मान रहे है कि पशु चोर भैस को उठा ले गये।इटाए बाजार के पास मडियाहू कठिराव रोड स्थित मनापुर गांव मे मंगलवार लगभग २-३० बजे रात्रि  पिकअप से पाच लोग दिखे। सूबेदार पटेल का भैस छोडने का प्रयास किए। जाग हो गयी।लोगो पर पत्थर फेकते पशु चोर मडियाहू की तरफ भागे।राजकुमार पटेल ने बताया कि भैस चुराने की नीयत से कई लोग आये और वाहन कुछ दूर खडा किये थे। भैस छोडकर कुछ दूर ले गये थे।जब हल्ला हुआ पत्थर फेकते हुए भैस छोडकर भागे। सौ नम्बर पर फोन हुआ तो उधर से जबाब मिला गाड़ी नम्बर बताइए। ऐसे मे कौन सी गाड़ी पकडेगे। यदि यहाँ पुलिस फौरन सक्रिय हो गयी होती तो पशु चोर पकडे जा सकते थे। वैसे सौ नम्बर पहले रातभर चो चो करती थी।लेकिन इधर आवाज नहीं सुनाई दे रहा है। मीरा देवी घटना की प्रत्यक्ष गवाह है। उनके अनुसार भैस को छोडकर ले गये थे। हो हल्ला पर भैस छोड भागे और कई पत्थर भी  उनके द्वारा फेका गया। रवि पटेल ने बताया कि ढाई बजे सौ नम्बर पर फोन किया तो उधर से गाड़ी नम्बर माँगा जा रहा था।लोग चर्चा कर रहे थे कि यदि पुलिस सक्रिय होती तो पशुचोर पकडे जा सकते थे।मनापुर मे ही  जीया सोनकर की तीन बकरी व एक खसी चोर उठा ले गये। यह तीन दिन पहले की घटना है।कुछ दिन पहले मडियाहू कोतवाली के इटाए मे कल्लू विश्वकर्मा की भैस को पशु चोरो ने चोरी का प्रयास किया।जाग होने पर भाग गये। रामचन्दर के यहाँ भी  वाकया को अन्जाम देने का प्रयास हुआ। जहाँ विरोध करने पर चन्द्रशेखर उर्फ़ पथरू चडई को पत्थर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। गोसाई पुर के करिया पाल की भैस काफी दिनो से चोरी हुई है।  पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया था लेकिन पुलिस  आज तक भैस को खोज न सकी।जफराबाद के इन क्षेत्र मे पशु चोरी की घटना से लोग दहशत मे है और पुलिस और सरकार पर सवाल उठा रहे है।
जे डी सिंह

No comments:

Post a Comment