रामनगर।जौनपुर।स्थानीय क्षेत्रपंचायत के दरजनो ग्राम सभाओ को ब्लाक मुख्यालय से जोडने वाली अति प्राचीन सडक कुत्तुपुर,होरैया मार्ग अरसे से उपेक्षित होकर अपने दयनीय दशा पर आसू बहा रहा है। मरम्मत के अभाव मे सडक इतना जर्जर है कि राहगीर उधर से जाने से कतराते है। डौडी,परशुरामपुर,इटियाबीर,पसियाही,नेवादा,तरती,नवापुर,भटवार,हरसिहपुर,पडराव,छतिसाआदि ग्रामसभाओ के लोग ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करते है। इसके अलावा जमालापुर,रामपुर,भदोही भी लोग इधर से ही जाते है। गांव के जे पी सिंह ने मडियाहू की विधायक लीना तिवारी से सडक मरम्मत की माग किये थे।जिसमे विधायक ने जल्द सडक मरम्मत कराने
का भरोसा दिया है।
Sunday, 7 May 2017
जे पी के गांव कुत्तुपुर ,की सडक की जल्द होगी मरम्मत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Good Initiative taken. We need more people like you.
ReplyDelete