मडियाहू।जौनपुर।स्थानीय विधायक डा.लीना तिवारी द्वारा मडियाहू को नगरपालिका व रामपुर को नगरपंचायत का दर्जा प्रदान करवाने के लिये माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश शासन को २७-५-२०१७ को पत्र लिखा गया।जिसमें विधानसभा मडियाहू के विकास के सम्बन्ध मे निम्नलिखित विषयो पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया।मडियाहू व रामपुर बाजार मे बस स्टैन्ड की स्थापना। नगरपंचायत मडियाहू नगरपालिका योग्य है।नगरपालिका का दर्जा प्रदान किया जाय। रामपुर बाजार की आवादी बाईस हजार से अधिक है। इसलिए इसे नगरपंचायत का दर्जा दिया जाय। विधायक के पत्र को संज्ञान मे लेते हुये मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा से प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग सेआख्या मागा है।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन से रिपोर्ट मागा गया था। बताया जाता है कि प्रशासन ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दिया है।उम्मीद की जा रही है। शीघ्र ही मडियाहू को नगरपालिका व रामपुर को नगरपंचायत का दर्जा प्राप्त हो सकता है। यातायात सुगम बने। विधान सभा क्षेत्र के नागरिको को सुदूर इलाको मे यात्रा करने के लिये ६ रोडवेज बस चलाये जाने की मंजूरी मिलचुकी है।रुट भी निर्धारित हो चुका है।मडियाहू,से वाराणसी वाया जलालपुर,मडियाहू से भदोही वाया रामपुर, मडियाहू से इलाहाबाद ,वाया बेलवा,मडियाहू से जंघई वाया जमालापुर,बरसठी,बधवा,मडियाहू से वाराणसी,वाया जमालापुर,गोपालापुर-गौरीशंकर,बाबतपुर,मडियाहू से वाराणसी वाया जमालापुर-रामपुर - कठवतिया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस चलाये जाने के सूचनार्थ पत्र निजी सचिव मा.परिवहन राज्यमंत्री,श्रीमती लीना तिवारी मा.विधायक मडियाहू,मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन लखनउ,प्रधान प्रबंधक संचालन परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ आदि को भेज चुके है। मडियाहू की विधायक डा.लीना तिवारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये अपना प्रयास तेज कर दी है। संभावना है आने वाले दिनो मे
मडियाहू का सरवागिण विकास दिखने लगेगा। मडियाहू से जे.पी सिंह, शिवशंकर सेठ,मुकेश तिवारी की रिपोर्ट
Wednesday, 2 August 2017
मडियाहू को नगरपालिका ,रामपुर को नगरपंचायत बनाने की कवायद शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment