नेवढिया।जौनपुर। स्थाननीय बाजार निवासी विनोद कुमार सेठ पुत्र स्व कन्हैया लाल 35वर्ष की सोमवार की सुबह मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौप दिया। परिजन दाह संस्कार किये।मृतक की माता लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दिये तहरीर मे कहां हैं कि विनोद कुमार दस दिसम्बर को बारात गया था।वहां से सकुशल घर आया और परिवार के लोगों के साथ सकुशल रहा हैं। उनका कहना हैं कि 11-12-2017 की रात्रि मे परिवार व कुछ एक बाहरी लोग खाने मे जहर मिलाकर खिला दिये। जिससे विनोद की मौत हो गयी।प्रातः जब मालूम हुआ तो थाने पर सूचना दे रहीं हैं। घटना के बाद मृतक की माता ने पुलिस को तहरीर दिया था। जिसमें उन्होंने पत्नी पूजा और अन्य को मौत के लिए जिम्मेदार मान रहीं हैं। माता अपने बेटे की मौत से दुखी हैं। ऐसा लगता हैं पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने की वजह से बुद्धवार की सुबह लगभग ९बजे के आस पास सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया और मुकदमा लिखने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया। थानाध्यक्ष रुद्रभान पाण्डेय ने कहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी हैं।जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हैं।बिसरा सुरक्षित हैं।जाच के लिए भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा। उन्होंने कहां कि प्रथम दृष्टया मुकदमा दर्ज कर जाच शुरु किया जा रहा है। इधर पूजा के मायके से आयी उनकी मां रानी उर्फ पार्वती ने बुद्धवार की सुबह दस बजे के आस-पास मे बातचीत के दौरान बताया कि उल्टी, दस्त हो रहा था। बेटी पूजा बाजार के एक डाक्टर को बुलवाई।घर पर डृप लगा था।पानी चढ रहा था।इस बीच अचानक तबियत विगडी और मौत हो गयी। हालांकि बातचीत मे थानाध्यक्ष ने भी यहीं बात कहीं।घटना को लेकर नेवढिया बाजार मे तरह तरह की चर्चा हैं। नेवढिया थाने का घेराव कर रहे लोग मुकदमा दर्ज करने की बात पर शान्त होकर चले गये।लेकिन पता चला हैं कि लोग यहाँ से गये तो बाबतपुर मार्ग पर जयसिंहपुर तिराहे पर जाम लगा दिये।जिससें आवागमन वाधित हैं। जे डी सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment