Social Icons

Tuesday, 26 December 2017

जौनपुर; पत्रकार जेडी सिंह के बेटे आकाश पर हुए प्राण घातक हमले की जांच पुलिस अधीक्षक के के चौधरी के निगरानी मे कराने की मांग, कानूनविद के अनुसार आरोपी को बचा रहीं हैं, नेवढ़िया पुलिस, सतगुरु दर्पण से बातचीत मे कप्तान ने न्याय का दिया भरोसा,गुन्डों पर अब पुलिस की नजर

जौनपुर।। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटाएं बाजार मे अभी हाल के दिनों मे  नेशनल बीज भन्डार के पास शाम को घात लगायें कुछ गुन्डों ने पत्रकार जे डी सिंह  के बेट आकाश  पर प्राण घातक हमला किये।  गाड़ी से  इटाएं बाजार से आकाश अपने दोस्त शनि के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा तो गुन्डें लाठी डन्डे के बल पर उसे रोक लिये और बेरहमी से पीटने लगे।कुछ ने ललकार मार ड़ालो साले को जान से। गुन्डें आकाश को पीट रहे थे जब उसको लगा कि अब प्राण नहीं बचेगा तो वे बीज भन्डार की दुकान मे घुस गए। दुकान के मालिक ने शटर गिरा दिया। गुन्डें शटर पीट रहे थे और गाली दे रहे थे। जब बीज भन्डार के मालिक सूबेदार पटेल ने सख्ती दिखाई तो गुन्डें पीछे हटे। घटना की सूचना आकाश ने अपने पिता जे डी सिंह सतगुरु दर्पण के सम्पादक को दी। पिता ने थानाध्यक्ष नेवढ़िया रुद्रभान पाण्डेय को दूरभाष पर घटना की जानकारी देते हुए मदद की गुहार की। विलंब होने पर दोबारा फोन करने पर दारोगा ने कहां कि रोबट नहीं हूं कि जल्दी से पहुंच जाउगा।विलंब से थानाध्यक्ष बर्राह पुल पर पहुंचे और आने पर सबसे पहले तहरीर मांगे।तहरीर दिया गया। थाने पर पहुंचने के बाद घटना के ही दिन दस बजे रात्रि मे थानाध्यक्ष ने फोन किया और बोला कि तहरीर ठीक नहीं लिखी गयीं हैं। थाने आइये।हमनें कहां सुबह आउगा।दबाव दिया अभी आईये।गये, तो बोले तहरीर ठीक नहीं लिखीं गयीं हैं। दूसरा तहरीर लिखा गया। उससें भी दारोगा सन्तुष्ट नहीं हुआ।तीसरी तहरीर अपनी मर्जी से लिखवाया, जब उससे सन्तुष्ट हुआ तो मुकदमा लिखा गया।इस बीच कई बार मुझे मानसिक पीड़ा दिया। कानूनविद तहरीर को बार बार बदलवाने पर यह मान रहें हैं कि नेवढ़िया थानाध्यक्ष आरोपियों को बचाने के लिए केस कमजोर कर रहा हैं।कानूनविद मेडिकल के आधार पर यह मानते हैं पूरे शरीर मे चोट हैं।सर मे चोट हैं।हाथ मे चोट हैं। मारने का तरीका बर्बर हैं। ऐसे मे गम्भीर अपराध बनता हैं।थानाध्यक्ष जिन जिन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किये हैं, कानून के जानकार यह मान रहे हैं दारोगा महज खानापूर्ति करते हुए आरोपी को बचा रहें हैं।ऐसा दारोगा जी क्यों कर रहे हैं यह तो वहीं भलीभांति से जान सकते हैं। पीड़ित आकाश मंगलवार  दोपहर मे पुलिस अधीक्षक के के चौधरी जी से मिले और घटना की जानकारी दी और कप्तान साहब के निगरानी मे घटना की जाच की माग की। जिसमें आश्वासन मिला  कि न्याय होगा।इधर सतगुरु दर्पण के सम्पादक जेडी सिंह ने पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और कहां कि इटाएं बाजार मे गुन्डाराज हैं।कुछ गुन्डें अरसे से आतंक मचाये हैं अब तक तमाम लोगों को मारपीट चुके हैं। इनका  इतना आतंक हैं कि जिस किसी को यह पीटे, वह मुह बंद रंखा किसी ने जुबान नहीं खोली। सम्पादक ने  पुलिस अधीक्षक से मांग की कि इटाएं बाजार मे आतंक मचाये गुन्डों की जांच के लिए एक जिलास्तरीय जांच समिति बनाया जाय। जिसमें आकाश को जान से मारने के प्रयास के पीछे आरोपियों की मन्शा  क्या हैं। साथ ही जो गुन्डों का आतंक हैं जिसकों जिसकों मारे पीटे हैं। जो कुछ बोल नहीं सका डरा सहमा हैं उसे भी चिन्हित कर उसका बयान लिया जाय और थानाध्यक्ष  नेवढ़िया की मानसिकता की भी जांच किया जाय। जे डी सिंह सम्पादक सतगुरु दर्पण जौनपुर।

No comments:

Post a Comment