Social Icons

Friday, 5 January 2018

जफराबाद में पत्रकारों की बैठक ,समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकार अब सुरक्षित नहीं,

जफराबाद।   जफराबाद में पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव ने की। बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार प्रेस क्लब के संरक्षक उमाकांत गिरी ने कहा की तेजी बाजार के पत्रकार राजेंद्र सिंह के ऊपर दबंगों ने हमला किया। कार चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की और बरसठी के पत्रकार आनंद तिवारी पर भी दबंगों ने बीडीओ कार्यालय में हमला किया और मारपीट कर घायल कर दिया।समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकार अब सुरक्षित नहीं है। पत्रकारो पर इस तरह के हमले के लिए कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही है। पत्रकारों का अब और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है । पत्रकारों की सुरक्षा करना शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है । दैनिक आज पत्ररकार के बृजनंदन स्वरूप ने कहा कि पत्रकारों पर हमला होने के बाद पुलिस प्रशासन उदासीन रहता है। जिससे दबंगों का हौसला और बढ़ जाता है। अमर विचारधारा के संपादक अरविंद पटेल ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी होगी पत्रकार पीछे नहीं हटेगा । पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने शासन-प्रशासन से पत्रकारों का उत्पीड़न कर रहे दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की तथा बैैैठक मे आए हुए पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस बैठक में उमाकांत गिरी, अखिलेश सिंह, मोहम्मद जावेद, बृजनंदन स्वरूप, अंकित श्रीवास्तव, रमेश यादव ,अरविंद पटेल ,इजहार हुसैन, राम जी सोनी ,कमलेश यादव, गुलजार अली ,रामाज्ञा यादव ,पवन गुप्ता सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
साभार शिराजें हिन्द डाट काम

No comments:

Post a Comment